मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में अध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर महाराज से अभ्रदता हुई है, एक युवक ने उन पर थूक दिया, मौके पर मौजूद पुलिस यह घटना देखकर हंसती रही,बाद में दीपांकर के अनुयायिओं ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की जेब में पत्थर मिले हैं ,जिस पर स्वामी दीपांकर ने कहा कि यदि पत्थर की जगह तेजाब होता तो, पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रोगी है।
आपको बता दें कि बीती रात प्रसिद्ध अध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर महाराज मुजफ्फरनगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव चौक पर होने वाली महाआरती में शामिल होने आए थे। इसके बाद उन्होंने शिव चौक पर आयोजित जागरण के मंच पर पहुंचकर अपने द्वारा चलाई जा रही भिक्षा यात्रा की जानकारी दी और राष्ट्र के प्रति एक संदेश दिया। जैसे ही वह मंच से नीचे उतरने लगे तभी एक युवक ने उन्हें धक्का दिया और अभद्रता कर थूका और अपशब्द कहने लगा।
इस बारे में पास में खडे पुलिसकर्मियों से शिकायत की गई। इस पूरी घटना के दौरान सब इंस्पेक्टर मूकदर्शक बना खड़ा होकर देखता रहा, इतना ही नहीं वह सब कुछ देख रहा था और हंस भी रहा था. इसके बाद स्वामी की सिक्योरिटी ने उस युवक को पकड़कर सामने खड़े सब इस्पेक्टर को सौंप दिया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से पत्थर भी निकले।
स्वामी दीपांकर महाराज इस बात से बहुत ही हैरत और दुखी है। उन्होंने कहा कि उस युवक की जेब से पत्थर निकले, अगर तेजाब होता तो? पुलिस ने बिना मेडिकल चेकअप के कैसे कह दिया कि वह मनोरोगी है. हैरान करने वाली बात ये है कि सामने खड़ा सब इस्पेक्टर हंस रहा था और उस मनोरोगी की जेब से दो-दो एंड्रॉयड फोन भी निकले हैं, सवाल ये है कि मनोरोगी दो एंड्रॉयड मोबाइल लेकर क्या कर रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस का रवैया भी सवालों के घेरे में नजर आ रहा है. क्योंकि सब इंस्पेक्टर इस घटना के दौरान खड़ा हंसता रहा।