Wednesday, May 14, 2025

अमरोहा में बारात में बहन से छेड़छाड़ का किया था विरोध, युवक की हत्या

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी मौसेरी बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना एक 18 वर्षीय युवक को इतना भारी पड़ गया कि उसकी जान चली गई। युवक की फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से मौके से फरार हो गए।

घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव गुलामपुर की है, जहां रहने वाला अमरीश कुमार शनिवार सुबह अपने खेत जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने रास्ते में उस पर फावड़े से हमला कर दिया और बुरी तरह पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे घटनास्थल का फोरेंसिक निरीक्षण करवाया। क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत ने बताया कि मृतक अमरीश का कुछ दिन पहले छेड़छाड़ की घटना को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आठ मई को वह पास के गांव में एक शादी में गया था, जहां उसकी मौसेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की गई। अमरीश ने इसका विरोध किया, जिससे झगड़ा हो गया।

परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, हमलावरों ने युवक को घेरकर मारा और फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के पीछे पुरानी रंजिश भी एक वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय