Friday, February 28, 2025

 मंगलवार काे हाेगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, रेखा आर्या ने  राज्यपाल  को सौंपा औपचारिक निमंत्रण पत्र

देहरादून। उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण आ गया है। 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी अर्थात मंगलवार को एक भव्य समारोह में करेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई गणमान्य अतिथि देहरादून पहुंच चुके हैं, और बाकी मंगलवार दोपहर तक देहरादून पहुंच जाएंगे।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को खेलों में शामिल होने का निमंत्रण पत्र सौंपा और काफी देर तक इस संबंध में चर्चा भी की। वहीं भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा काे बुके सौंप कर स्वागत किया। खेलों की पूर्व संध्या पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को संदेश दिया है कि जाओ और खेल फलक पर छा जाओ।

देश दुनिया की नजरें इस वक्त उत्तराखंड पर हैं। यहां 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुरू होने जा रहे हैं। उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है। नेशनल गेम्स के लिए देश भर के खिलाड़ियों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। नेशनल गेम्स में 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। खिलाड़ियों और स्टॉफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग यहां पहुंच सकते हैं।

एथलेटिक्स व ट्रायथलॉन में सबसे अधिक खिलाड़ी
सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स व ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग लेंगे।

टेबल टेनिस 136, फेंसिंग 264, जूडो 253, रेसलिंग 288, क्लियर पट्टू 220, मलखंब 192, लॉन बॉलिंग 112, एकॉस्टिक 588, साइकिलिंग 432, कैननोइंग एंड कयाकिंग 224, हैंडबॉल 416, कबड्डी 288, वॉलीबॉल 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

डे नाइट होंगे कई गेम्स
ग्राउंड्स पर डे नाइट कंपटीशन की पूरी तैयारी की गई है। कई प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से और देर रात तक होंगी। आउटडोर इंडोर कंपटीशन के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइट विशेष प्रकार की लाइट होगी, जिन्हें कंप्यूटर से कंट्रोल किया गया है ताकि लाइट का इफेक्ट गेम पर ना पड़े और किसी तरह का कोई शैडो खिलाड़ी को डिस्टर्ब ना करें। लाइटों को इस तरह से सेट किया गया है जो कि नेचुरल फील दे।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी अच्छी मानी जाती है। सभी खेल आयोजनों पर सभी उपकरण इंस्टॉल किये जा चुके है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के सभी इवेंट्स प्रदेश में ही करने के लिए हमने कई खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं। हमारे यहां जिन खेलों को कराने की सुविधा नहीं थी। हमने समय रहते उन खेल विधाओं के लिए विश्वस्तर के खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की।

जुबिन नौटियाल और पवनदीप बिखेरेंगे जलवा
मैदान के बीच में एक 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल तैयार की जा रही है। जिस पर लाइट प्रोटेक्शन के माध्यम से फील्ड के हर कोने में वीडियो शो देखा जा सकेगा। इसके अलावा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ थ्री लेवल स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिस पर कल 3 से 4 हजार आर्टिस्ट अलग-अलग समय में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन, पांडवाज बैंड आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे। पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही है, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी।

ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे करीब 25,000 लोग
पूरे देश भर से तकरीबन 25,000 लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 20 से 25 एथलीट और खेल अधिकारी इस प्रोग्राम में भाग लेंगे। वहीं, फील्ड में एथलीट की परेड का पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुआयना करेंगे और उसके साथ ही उन्हें सलामी भी दी जाएगी। पीएम का स्टेज साउथ स्टैंड पर बनाया गया है जबकि, पीएम मोदी के स्टेज के दाहिनी तरफ एक वीआईपी क्षेत्र रखा गया है। उसके बाद प्रेस के लोगों के लिए 200 सीट रिजर्व रखी गई है तो वहीं सामने वाले नॉर्थ स्टैंड में भी लोअर स्टैंड में वीआईपी और अपर स्टैंड में पब्लिक के लिए खुला रखा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय