मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने आज देर शाम अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता का संकेत देते हुए नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया और कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अपनाने का संदेश दिया।
इटावा से स्थानांतरित होकर आए संजय कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराध नियंत्रण होगी। उन्होंने कहा कि जनपद में सक्रिय अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की गहराई से जांच की जाएगी, और छोटे से छोटे अपराधी पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।
नए SSP ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में फुट पेट्रोलिंग को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे एक ओर पुलिस की फिटनेस बनी रहे और दूसरी ओर आम जनता में विश्वास भी मजबूत हो।
पदभार ग्रहण करते ही वर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च कर जिले को शांतिपूर्ण माहौल देने का भरोसा जताया।