सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि 30 अप्रैल 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य विशेष अभियान चलाकर एवं कैंप लगाकर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। डीएम मनीष बंसल ने जनपद में राजस्व एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों की फार्मर रजिस्ट्री के कार्य हेतु डयूटी लगायी है। इन कैम्पों में सी.एस.सी. के द्वारा, सैल्फ मोड, कैम्प मोड, एवं सहायक मोड पर जो भी संभव हो उन सभी पर कार्य किया जाए, इसके लिये सभी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन में सहायक एप, तथा ऑपरेटर एप अवश्य डाउनलोड कर ले। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि कैम्पों का आयोजन प्रत्येक राजस्व ग्राम में ऐसे स्थान पर किया जाए जहाँ ऑनलाइन कार्य करने हेतु इन्टरनेट, कुर्सी-मेज, और बिजली आदि की उपलब्धता हो।
https://royalbulletin.in/investigation-to-get-a-mobile-in-jail-from-shahnawaz-rana-starts-prison-personnel-soon/318845
कैम्प का आयोजन निर्धारित शेडयूल के अनुसार किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाये कि कैम्पों में सम्बन्धित राजस्व ग्राम के अवशेष रह गये समस्त कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री हो सके। इसके लिए समस्त तहसीलदार तहसील लॉगिन से प्रत्येक ग्राम की अवशेष फार्मर रजिस्ट्री वाले किसान की लिस्ट निकालकर लेखपालों को उपलब्ध करायी जाए। इसके लिये तहसील लॉगिन करके रिपोर्ट में पी०एम० किसान ड्रिल डाउन में जाकर देखे। इसमें तहसील पर क्लिक करने पर ग्राम खुलेगें। अब ग्राम पर क्लिक करे तो टॉप पर पेंडिंग फॉर्मर रजिस्ट्री वाले किसानों का आप्शन। आएगा उस पर क्लिक करके एक्सल शीट डाउनलोड करके सम्बन्धित लेखपाल को कैम्प की दिनांक से पहले उपलब्ध करा दें। समस्त कैम्पों में सम्बन्धित ग्राम के पंचायत सहायक एवं सी०एस०सी० के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगें।
https://royalbulletin.in/delegation-of-vaishya-samaj-found-against-ssp-against-yudhveer-singh/318848
डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि कैम्प के शेडयूल का स्थानीय जनसंवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससें शत-प्रतिशत कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री हो सकें। कैम्प में किसानों को आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुडे हुए मोबाइल, किसान की समस्त खतौनी लाने हेतु प्रचार किया जाये। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलदार अपने लॉगिन से प्रत्येक लेखपाल जहाँ वह तैनात है उनकी आई०डी० पर लेखपाल को आंवटित समस्त ग्रामों की पुनः मैपिंग कर दे जिससे जनपद के अन्य गांव उनकी आई०डी० पर न दिखे। लेखपाल को आवंटित गांव में जो फार्मर रजिस्ट्री बन गई है लेकिन अप्रुव करने के लिये पेडिंग है वह लेखपालों के लॉगिन पर दिखने लगेगी जिसे सम्बन्धित लेखपाल द्वारा रिकार्ड से देखकर वेरीफाई करना है। जिसको शतप्रतिशत एप्रूव करवाना सुनिश्चित करे।