नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के नंगला चमरु गांव स्थित हाइजीन प्लस कंपनी में रंगाई-पुताई का काम कर रहे दो श्रमिक बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों श्रमिकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कंपनी पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में एक महीने का ‘बछड़ा’ न्याय मांगने पहुंचा ‘थाने’, इंसानियत हुई शर्मसार
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आज हाइजीन प्लस कंपनी में रंगाई-पुताई का काम कर रहे अंकित पुत्र प्रेमपाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर तथा महावीर उर्फ रविंदर पुत्र पीतम सिंह उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम जौट मकनपुर, थाना औरंगाबाद बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरनगर में युवती हुई गायब,दूसरे संप्रदाय के युवक पर आरोप, बढ़ रहा है तनाव
बताया जा रहा है कि दोनों उक्त कंपनी में पुताई के काम का काम कर रहे थे, तभी पुताई करते समय लोहे की सीढ़ी बिजली के तारों से छू गयी। जिससे उस सीढ़ी पर काम कर रहे अंकित व महावीर उर्फ रविंदर घायल हो गए। दोनों घायलों को उनके साथ में काम करने वाले श्रमिकों द्वारा हॉस्पिटल सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर में भर्ती कराया गया। जहाँ पर महावीर उर्फ रविंदर को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा अंकित उपचाराधीन है। अंकित की हालत स्थिर है।
भाकियू की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार मृतक के शव को थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते हीे परिजन सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।