खतौली। खतौली की सड़कों पर उस वक्त भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब लगभग एक महीने का मासूम बछड़ा लावारिस हालत में रेंगता हुआ मिला। तेज़ रफ्तार वाहनों के बीच अपनी जान बचाता यह छोटा प्राणी हर आने-जाने वाले को ऐसे देख रहा था, जैसे किसी से उम्मीद लगाए बैठा हो कि कोई आयेगा और वापस इसकी मां के पास ले जाएगा।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जैसे ही इसकी सूचना एलआईसी एनिमल्स वेलफेयर के संस्थापक पुनीत अरोरा को मिली वह तुरंत ही अपनी संस्था की दूसरी शाखा कान्हा गौ सेवा दल के अध्यक्ष अभिनव यदुवंशी के साथ मौके पर पहुंचे। बछड़े की हालत बेहद दयनीय थी। उसे संभालते हुए पुनीत अरोरा ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली, जिसमें पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे रिक्शा में लाकर बीच सड़क पर छोड़ गया है।
मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब
पुनीत अरोड़ा ने तत्काल डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुनीत अरोरा ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की पहचान करने की मांग की। इसके बाद पुनीत अरोरा और अभिनव यदुवंशी बछड़े को लेकर सीधे थाने पहुंच गए। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बछड़े को सड़क पर लावारिस छोडऩे के आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।