देवबंद। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने युवा सपा नेता और पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली को देवबंद विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है। हैदर अली की नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उत्तम पटेल ने हैदर अली को नियुक्ति पत्र सौंपा और हैदर अली को देवबंद विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया। उन्हें विधानसभा देवबंद का बूथ, सेक्टर गठित करने हेतु प्रभारी नामित किया गया। हैदर अली की नियुक्ति पर देवबंद और जिला सहारनपुर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि हैदर अली देवबंद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।