Saturday, May 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में रालोद नेता के भाई-भतीजे को मुस्लिम युवकों ने पीटा, बीजेपी नेता भी बचाने आये, तो वे भी पिटे, 4 गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर- ज़िले के खतौली कस्बे के अति संवेदनशील क्षेत्र ढाकन चौक पर शुक्रवार देर रात को कार की साइड लगने के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आरोप है कि समुदाय विशेष के युवकों ने कार सवार पिता पुत्र के साथ जमकर मारपीट करके कार क्षतिग्रस्त कर दी। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर स्थिति को बिगडऩे से रोका। पीडि़त युवक की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया है। पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।

मुजफ्फरनगर में धर्म परिवर्तन और बलात्कार का मामला निकला झूठा, साले से रुपये ऐंठने को जीजा ने रचा षड्यंत्र

जानकारी के अनुसार मूल रूप से गांव सठेड़ी निवासी रालोद नेता जगदीश आर्य एडवोकेट का एक मकान कस्बे के ढाकन चौक पर है। मकान के अगले हिस्से में जगदीश आर्य के चिकित्सक भाई नरेंद्र सिंह ने क्लिनिक तथा भतीजे अक्षय राजपूत ने पिज्जा बर्गर की दुकान खोल रखी है। बताया गया कि शुक्रवार देर रात को डॉ नरेंद्र सिंह क्लिनिक तथा इनका पुत्र अक्षय राजपूत दुकान बंद करके कार द्वारा गांव वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में खड़ी बलेनो कार में अक्षय राजपूत की कार से मामूली साइड लग गई।

मुज़फ्फरनगर में कुत्तों का आतंक, बच्ची को किया लहूलुहान, पहाड़े पर भी हमला, उसकी हुई मौत

इस बात को लेकर बलेनो कार मालिक शुहेब पुत्र अमीर आजम निवासी मौहल्ला लाल मोहम्मद के साथ अक्षय राजपूत की मुंह भाषा हो गई। आरोप है कि बात बढऩे पर शुहेब व इसके साथियों रिहान पुत्र रिजवान निवासी लाल मोहम्मद, शाहबाज पुत्र सीना व शाहिद फकीरा पुत्र फय्याज निवासी देवीदास व चार पांच अज्ञात ने अक्षय के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान हमलावर युवकों ने अक्षय राजपूत की कार में तोड़ फोड़ करके इसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

मुजफ्फरनगर सिटी कोतवाली में रहेंगे दो प्रभारी, आईपीएस राजेश गुनावत के साथ उमेश रोरिया को भी चार्ज

आरोप है कि अक्षय और इसके पिता नरेंद्र सिंह को बचाने पहुंचे भाजपा नेता विवेक रहेजा के साथ भी हमलावर युवकों ने मारपीट की। बताया गया कि विवेक रहेजा, अक्षय राजपूत और इसके पिता नरेंद्र सिंह ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। समुदाय विशेष के युवकों द्वारा नरेंद्र सिंह और इनके पुत्र अक्षय के साथ मारपीट किए जाने की खबर गांव पहुंचते ही परिजन ग्रामीणों के साथ ढाकन चौक पहुंच गए।

म्यांमार से बंधन मुक्त होकर आए युवक ने लिखाया मुकदमा, टाइपिंग के लिए रखा था, लगा लिया फ्रॉड में

कस्बे के अति संवेदनशील मोहल्ले में अलग अलग समुदाय के लोगों में विवाद होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर जमा समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ को लाठी भांजकर दौड़ाने के पश्चात स्थिति को बिगडऩे से रोका। पीडि़त अक्षय

राजपूत की तहरीर पर पुलिस ने धारा 191 (2), 191(3), 115(2), 352, 351(2), 109, 324(4) बीएनएस में मुकदमा करके चार आरोपी युवकों रिहान पुत्र रिजवान व शाहिद फकीरा पुत्र फैयाज, मेहरबान व अमान पुत्र इरफान निवासी ढाकन चौक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के दबिश देने पर बाकी आरोपी घर से फरार मिले।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने घोषित किए मंडल अध्यक्ष, प्रवीण को मिली ये ज़िम्मेदारी

कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी युवकों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। इससे पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं गुरुदत्त अरोड़ा सभासद, पुनीत अरोड़ा, मदन छाबड़ा, पंकज भटनागर, सौरभ सेठी, मोनू मंगवानी आदि ने कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा से मिलकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की, इसके अलावा पहले बजरंग दल नगर अध्यक्ष चंद्रपाल राजपूत तथा बाद में पूर्व विधायक विक्रम सैनी द्वारा दोषी युवकों की शनिवार रात तक गिरफ्तार ना होने की स्थिति में ढाकन चौंक पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी देने से हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने चार आरोपी युवकों को दोपहर तक ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जिसके बाद पूर्व विधायक विक्रम सैनी ढाकन चौक नहीं पहुंचे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय