मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने एक नई परम्परा की शुरुआत करते हुए जिले में चरथावल थाने के बाद शहर कोतवाली में भी दो इंचार्ज बना दिए हैं। एक सप्ताह पहले तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा का गैर जनपद तबादला होने पर उनके स्थान पर आईपीएस राजेश गुनावत को शहर कोतवाली प्रभारी का चार्ज सौंपा गया था, जिसके बाद नवनियुक्त कोतवाल राजेश गुनावत पूरी मेहनत के साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुट गए थे।
इसी बीच आज एसएसपी अभिषेक सिंह ने भोपा के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया को भी शहर कोतवाली प्रभारी बना दिया है। इसी कारण अब शहर कोतवाली में दो प्रभारी रहेंगे, जिसमें आईपीएस राजेश गुनावत सीनियर होंगे और इंस्पेक्टर उमेश रोरिया जूनियर कोतवाली प्रभारी के रूप में काम करेंगे। इससे पहले चरथावल थाने में भी इसी प्रकार से तैनाती दी गई थी, जहां पर आईपीएस राजेश गुनावत सीनियर इंस्पेक्टर व जसबीर सिंह थाना प्रभारी के रूप में एक साथ तैनात रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में कुत्तों का आतंक, बच्ची को किया लहूलुहान, पहाड़े पर भी हमला, उसकी हुई मौत
इसी बीच इंडिया बुलियन एन्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर द्वारा एसएसपी अभिषेक सिंह को उनके द्वारा किये गए शहर और सर्राफा बाजार के लिए उत्कर्ष कार्यों के लिए प्रॉइड ऑफ़ मुज़फ्फरनगर टाईटल के सम्मान से प्रतीक चिन्ह एवं बुके मिठाई देकर सम्मानित किया गया एवं नवनियुक्त कोतवाली इंचार्ज उमेश रोरिया को पटका एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
इब्जा के उपाध्यक्ष पवन वर्मा, अभिनव वर्मा सेक्टरी मनोज पुंडीर, मयंक बंसल, शुभम जैन, रोहित वर्मा, गौरव वर्मा, नितिन वर्मा, विजय वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।