Monday, May 20, 2024

‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी’ पुस्तक का विमोचन, कार्बन फुट प्रिट पर सेमिनार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। सर्वहित कल्याण सेवा समिति मेरठ के संस्थापक स्व.जे एन पराशर की पुण्य तिथि एवं संस्था के चौदह सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्वहित एवम विद्या यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्बन फुट प्रिंट विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, ग्रीन साइंटिस्ट अवार्ड 2023 एवम डॉ. मधु वत्स व केके पांडेय द्वारा लिखी पुस्तक भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के विमोचन का आयोजन *आईएमए हाउस नोएडा में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं पुस्तक विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डीपी सिंह पूर्व यूजीसी चेयरमैन, वर्तमान शिक्षा सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव कुमार चेयरमैन एम ओकेएफ, रियर एडमिरल ओपी एस राणा, अनिल सिंह गहलोत अध्यक्ष लोक अधिकार मंच, आरके चतुर्वेदी पूर्व आईपी एस, शेष बघेल पूर्व निदेशक ऊर्जा विभाग यूपी, सदस्य एनएच आई , केके पांडेय पूर्व आईएफएस, प्रो.एके पांडेय प्रधान वैज्ञानिक , नवीन चंद्रा,प्रो.एसके काक पूर्व कुलपति, महेश शर्मा संस्थापक चेन आफ आगरा पब्लिक स्कूल आगरा, प्रो.कमलेश मिश्रा पूर्व कुलपति, एवँ प्रदीप जैन संस्थापक विद्या यूनिवर्सिटी प्रेस के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। देश विदेश से आये वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों के व्याख्यान एवं स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावण विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी प्रशंसनीय रहे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बीडीएस इंटरनेशनल मेरठ के विद्यार्थियों द्वारा सर्वहित गान एवम बीडीएस की टीम का सहयोग अति सराहनीय रहा। विद्या नॉलेज पार्क के एमडी विशाल जैन व विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। डॉ. मधु वत्स पर्यावरणविद, सर्वहित अध्यक्षा ने संस्था के उद्देश्यों एवम कार्य नीतियों पर प्रकाश डाला।

केके पांडेय ने पुस्तक एवं संस्था की सफल यात्रा पर चर्चा की। देश विदेश से आये दर्जनों शिक्षाविदों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि डॉ. डीपी सिंह ने मुख्यमंत्री की आगामी पर्यावरण सरक्षण योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए सर्वहित संस्था द्वारा कार्बन फुटप्रिंट कम करने की कार्य शैली की प्रशंसा की।

सभी विशिष्ट अतिथियों ने विचार व्यक्त किये और सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने पर्यावण पर उत्कृट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों, शिक्षकों, पर्यावरणविदों , एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं को  सम्मानित किया। एक विशेष ग्रीन थिंकर अवार्ड लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण का संदेश करोड़ो लोगो तक पहुँचा।

जागरूक करने वाले यू ट्यूब चेंनल नज़रबट्टू की टीम को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सर्वहित संस्था की अध्यक्षा डॉ. मधु वत्स एवं प्रदीप जैन संस्थापक विद्या यूनिवर्सिटी प्रेस ने सभी अतिथि गणों को धन्यवाद दिया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय