Saturday, May 10, 2025

बुलंदशहर में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी ससुर की हत्या, देख ली थी बहु की रंगरलियां

बुलंदशहर । डिबाई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

विनेश फोगाट को प्लॉट के साथ चार करोड़ भी मिलेंगे, सीएम नायब सैनी ने दी मंजूरी

डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले में रहने वाले राजवीर सिंह (62) की हत्या उनकी बहू और प्रेमी ने मिलकर की है। आरोपित की घर से आने और जाने की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के छोटे बेटे मुरारी लाल ने पुलिस को बताया कि पिता राजवीर किसी काम के सि​लसिले से बाहर गये थे। देर रात जब वे घर लौटे तो देखा कि पवन के साथ उनकी बड़े बेटे की बहू आपत्तिजनक हालत में हैं। पिता ने जब इसका विरोध किया तो उसने उनकी हत्या कर दी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जो सच सामने आया, उसने सभी को दहला दिया. मृतक की बहू का एक युवक से अवैध संबंध था. जब ससुर राजवीर ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया, तो बहू और उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. घटना 21 अप्रैल की है।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में गन्दगी पर साधु-संत खफा, योगी की घोषणा भी निकली फर्जी, विधायक भी भड़की

गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रेमी पवन की मौजूदगी साफ तौर पर नजर आई, जो वारदात के वक़्त घर में घुसते और निकलते देखा गया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी पवन को गिरफ्तार कर लिया।

मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट

मृतक के बेटे मुरारी लाल ने डिबाई थाने में दी तहरीर में पुलिस को बताया कि पवन हमारे घर पर अक्सर आता-जाता रहता था. मेरे पिता ने जब इसका विरोध किया तो पवन ने उनकी हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना डिबाई कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग राजवीर की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय