Wednesday, May 14, 2025

मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में एक के बाद एक लूट की दो वारदाते होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद एसपी सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सबसे पहले सुबह लगभग दस बजे बदमाशों ने कॉस्मेटिक व्यापारी के घर में घुसकर उसकी पत्नी को आतंकित करते हुए एक लाख रुपये लूट लिए। शोर शराबा होने पर भीड़ ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। उसके तीन घंटे पश्चात बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकले किसान से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे

रोहाना चौकी के सामने कॉस्मेटिक व्यापारी विनोद जैन का आवास है। मंगलवार सुबह उनकी पत्नी अलका जैन घर में मौजूद थी। तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए और हथियारों के बल पर उसे आंतकित करते हुए मुंह दबा दिया। बदमाशों ने घर में रखे एक लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश घर से बाहर निकले तो महिला ने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर भीड़ ने एक बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

आईपीएस राजेश घुनावत ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना अंशुल निवासी मन्सूरपुर बताया है। उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जंगल में काम्बिंग के दौरान पुलिस को एक बैग मिला है। बैग में एक तमंचा, एक चाकू व कुछ कारतूस बरामद हुए हैं। उसके तीन घंटे पश्चात गांव मलीरा निवासी किसान महेश त्यागी रोहाना क्षेत्र के इंडियन बैंक से दो लाख रुपये निकालकर बाहर निकले थे। बैंक से मात्र दस कदम की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उनसे दो लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश देवबंद की तरफ फरार हो गए।

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

लूट की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व आईपीएस राजेश घुनावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। दोनों घटनाओं में थाने पर तहरीर दे दी गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय