मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव में सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक कुर्बान त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, पावटी खुर्द निवासी कुर्बान त्यागी पुत्र रब्बान त्यागी ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर भारत विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। यह पोस्ट वायरल होते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया और लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया। कुटेसरा चौकी प्रभारी अमित कुमार और हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दहाचंद-पावटी मार्ग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित देशविरोधी गतिविधियों से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।