मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग मिल के गोदाम में रखे वेस्ट मैटेरियल में लगी, जो देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में फैल गई। लाखों रुपये का वेस्ट मैटेरियल जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए मुज़फ्फरनगर ही नहीं, बल्कि सहारनपुर, शामली और मेरठ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। वहीं, आसपास की अन्य पेपर मिलों से भी फायर टेंडरों की मदद ली गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टेंडर रवाना किए गए और वे स्वयं मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि गोदाम में रॉ मटेरियल में भीषण आग लगी है। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से चारों ओर फैलती गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
आग को काबू में करने के लिए सहारनपुर, मेरठ और शामली से अतिरिक्त दमकल वाहन मंगाए गए। आसपास की पेपर मिलों—बिंदल, मीनू और हो गया पेपर मिल—से भी फायर टेंडरों की मदद ली गई। अधिकारी ने बताया कि अभी भी आग गोदाम के अंदर तक सुलग रही है और वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। यदि फायर टेंडर को भीतर ले जाया गया, तो उसमें आग लगने का खतरा है। इसलिए धीरे-धीरे रॉ मटेरियल को हटाकर अंदर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगे हुए ढाई घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और इसे पूरी तरह बुझाने में अभी दो से ढाई घंटे और लग सकते हैं। इस हादसे में एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने की सूचना है, हालांकि किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल के मालिक संजीव जैन ने बताया कि मिल में आग लगने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन, दमकल विभाग और स्थानीय टीम पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि तेज हवाएं आग बुझाने में बड़ी बाधा बन रही हैं, परंतु स्थिति पर जल्द काबू पा लिया जाएगा।
संजीव जैन ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आग लगने के कारण और नुकसान का सही आंकलन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा।