झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक बोलेरो गाड़ी के बोनट पर महिला और युवक का डांस करते दिख रहे हैं।
झांसी में एसडीएम की गाड़ी पर युवती संग एक युवक ठुमके लगाते नजर आया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाड़ी पर एसडीएम के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी लिखा होने से सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
पुरुषों को नपुंसक व महिलाओं को बाँझ बनाने की औषधि का छिड़काव करते हैं मुसलमान, बोले यशवीर महाराज
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसडीएम लिखी गाड़ी की फ्लैश लाइट जल रही है और युवक -युवती उसके बोनट पर चढ़कर ठुमके लगा रहे हैं। वहीं नीचे खड़े लोग उनके डांस का मजा ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे सरकारी काम के लिए किराये पर लिया गया है। ये गाड़ी सरकारी अधिकारी के साथ अटैच है। एसडीएम लिखी गाड़ी पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद नंबर प्लेट के आधार पर तत्काल इस बात का अनुमान लगाया गया कि यह गाड़ी झांसी जिले से ही ताल्लुक रखती है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इस गाड़ी की कुछ ही समय में पूरी कहानी खोज निकाली। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र का है। गाड़ी योगी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ( बीडा ) में अटैच है और इसका उपयोग विभाग में तैनात एसडीएम करते हैं।
खुले आसमान के नीचे पूरी रात गुजारी छात्रों ने, यूपीपीएससी के सामने छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी
हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। एडीएम वरुण पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला कार पर नृत्य करती दिख रही है। वीडियो में जो गाड़ी दिख रही है, वह बीडा में कार्य के लिए एक प्राइवेट फर्म द्वारा अटैच किया गया है। वह गाड़ी बीडा ओएसडी के साथ अटैच थी। उन्होंने बताया कि उस वक्त न तो ओएसडी बीडा उस गाड़ी में मौजूद थे, न ही कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उस गाड़ी में मौजूद था।