Wednesday, May 14, 2025

बुलंदशहर में थार से दलितों को रौंदने का मामला, एक महिला की हुई मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार, थार भी जब्त

बुलंदशहर – यूपी के बुलंदशहर में एससी समाज के लोगों को थार गाड़ी से कुचलने की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दिल को दहला देने वाली घटना जिले के गांव सुनहेरा की है, जहां 21 अप्रैल की रात को मामूली कहासुनी के बाद इलाके के ही दबंग युवकों ने दलित परिवार के लोगों पर थार गाड़ी चढ़ा दी थी, इस हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत 


पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद ने बताया कि गत 21 अप्रैल की रात्रि में बुलंदशहर के थाना देहात क्षेत्र स्थित ग्राम सुनहरा में एक दबंग युवक ने थार (कार) में अपने तीन मित्रो को बैठाया तथा गांव के सकरे रास्ते पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ाकर चक्कर लगाने लगा। ग्रामीणों के ऐतराज़ करने पर भी दबंग नहीं माना तथा थार को और तेज रफ्तार से दौड़ाने  लगा। इस दौरान दबंग ने संतुलन खोकर चार लोगों पर गाड़ी को चढ़ा दिया।

भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, सिंधु जल समझौता रोका, पाक दूतावास बंद करने की तैयारी


इस घटना में शीला नामक एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य व्यक्तियों को बुलंदशहर राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस घटना में महिला की हत्या की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/103(1)/351(3) बीएनएस व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस ने आज इस घटना में आरोपी प्रियांशु उर्फ कालू निवासी ग्राम सुनहेरा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, अतुल राघव निवासी दुर्गा एनक्लेव थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, मानव निवासी ग्राम ऐदलपुर धीमरी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, कृष्णा ग्राम मंशागढी नागलिया

यूपी में 15 आईपीएस अधिकारियाें का तबादला, सात जिलाें के कप्तान बदले

थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर थार को भी कब्जे में ले लिया है। बता दे कि इससे पहले भी इसी इलाके में दलित समाज की एक बारात पर हमले की घटना हो चुकी है, क्षेत्र में दलित समुदाय पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इलाके के दंबगों के हौसले बुलंद हैं। 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय