गाजियाबाद। तुर्की द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन के बाद गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी के फल व्यापारियों ने तुर्की से आयातित सेबों का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद स्थानीय बाजारों से तुर्की के सेब पूरी तरह गायब हो गए हैं। व्यापारियों को इस निर्णय में स्थानीय नागरिकों का भी व्यापक समर्थन मिल रहा है।
मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध
पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच, तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया, जिससे भारतीय व्यापारियों में तुर्की के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। इसी के विरोध में साहिबाबाद के फल व्यापारियों ने तुर्की से सेब आयात बंद करने का ऐलान किया।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जानकारी के अनुसार, फसली सीजन के दौरान तुर्की से लगभग 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये मूल्य के सेब भारत में आयात किए जाते थे। अब व्यापारी तुर्की के बजाय अन्य देशों और स्थानीय स्रोतों से सेब मंगा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि यह निर्णय न केवल आर्थिक है, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों और सरकार के प्रति पूर्ण समर्थन जताने का भी एक कदम है।
मुज़फ्फरनगर में शौर्य रघुवंशी और यतिका अरोरा रहे टॉपर, 99.4 प्रतिशत अंक किये हासिल
व्यापारियों ने कहा कि “हमारा यह कदम केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। हम भारत सरकार और हमारी सेना के साथ खड़े हैं। जो भी देश पाकिस्तान का समर्थन करेगा, हम उसके साथ आयात और निर्यात दोनों बंद कर देंगे।”
इस बहिष्कार से तुर्की के सेब स्थानीय बाजारों में उपलब्ध नहीं हैं, और व्यापारियों का कहना है कि वे इस फैसले पर दृढ़ हैं। नागरिक भी इस पहल का समर्थन कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।