Wednesday, May 14, 2025

नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान, बाजारों से 70 किलो थैलियां जब्त

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने आज सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न बाजारों से लगभग 70 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त की गयी।

 

मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

 

 

बता दें कि 1 जुलाई 2022 से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबन्धित करने के आदेश प्रदत्त हैं। जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन नोएडा में किये जाने तथा नोएडा में प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा हर संभव प्रयास किया जा है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए उपयोग करने वालों पर नियमानुसार आर्थिक दण्ड भी लगाया जा रहा है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध

 

इसी क्रम में आज ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह एवं जन स्वास्थ्य विभाग के परियोजना अभियन्ता गौरव बंसल के नेतृत्व में सेक्टर-62 स्थित बंगाली मार्केट में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी। जिसमें सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से लगभग 70 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी।

 

 

 

जिसमें मैसर्स राधा एंटरप्राइजेज से 45 किलो एवं मैसर्स चौरसिया ट्रेडर्स से तकरीबन 25 किलो प्लास्टिक जब्त की गयी। इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी नोएडा वासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपडे का थैला साथ लेकर जाएं एवं नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नोएडा प्राधिकरण की सहायता करें।

 

 

 

 

 

 

वहीं परियोजना अभियन्ता द्वारा नोएडावासियों से अपील की गयी कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले अभियानों में प्राधिकरण का सहयोग करें। यदि आपके आसपास किसी एरिया अथवा मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है, तो उसके विषय में आप प्राधिकरण को सूचित कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण से स्वास्थ्य निरीक्षक जगपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

 

 

 

गौरतलब हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा प्राधिकरण लगातार प्रतिभाग कर रहा है। विगत वर्षों में नोएडा ने स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी अच्छी रैंक प्राप्त की है। वर्ष 2019 में 150वीं रैंक के बाद नोएडा ने वर्ष 2020 में 25वीं रैंक प्राप्त की थी, वर्ष 2021 में नोएडा ने क्लीनेस्ट मीडियम सिटी की उपाधि हासिल की थी एवं वर्ष 2022 में नोएडा ने बेस्ट सस्टेनेबल सिटी की उपाधि हासिल की है। नोएडा ने गार्बेज फ्री शहरों की रैंकिंग में 5 स्टार रैंकिंग भी अर्जित की है।
नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भी प्रतिभाग कर रहा है। शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। उसमें से एक प्रयास सिंगल यूज प्लास्टिक भी शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय