मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार दोपहर कस्बा पुरकाजी के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण ने सभी को चौंका दिया, लेकिन जो नजारा जिलाधिकारी ने देखा, उसने उन्हें गदगद कर दिया। सरकारी स्कूल की वो तस्वीर उनके सामने थी जो आमतौर पर केवल निजी स्कूलों में देखने को मिलती है।
स्मार्ट क्लास का तकनीकी चमत्कार
विद्यालय में चेयरमैन जहीर फारुकी की पहल पर नगर पंचायत फंड से लगाए गए 75 इंच की एलईडी स्मार्ट बोर्ड और अन्य अत्याधुनिक संसाधन देखकर डीएम ने न केवल प्रसन्नता जाहिर की बल्कि इसे “प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल” बनाने की बात भी कही। डीएम ने स्मार्ट क्लास में जाकर शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं से सवाल पूछे, जिनका उत्तर बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ दिया। उन्होंने शिक्षिकाओं से कहा, “आपके पास प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर संसाधन हैं, अब शिक्षा में भी श्रेष्ठता दिखाई देनी चाहिए।”
चेयरमैन की हुई खुलकर सराहना
डीएम ने विद्यालय में मौजूद सुविधाओं जैसे स्मार्ट बोर्ड, बेहतरीन फर्नीचर, सफाई व्यवस्था और शिक्षण स्तर को देखकर कहा कि “यदि सभी चेयरमैन जहीर फारुकी की तरह कार्य करें तो सरकारी स्कूलों की तस्वीर ही बदल जाएगी।”
विद्यालय में लगभग 900 बच्चों के नामांकन और अनुशासित वातावरण को देखकर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक मुकेश शर्मा की भी सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया।
रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा अपने हाथों से लगाया। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक स्वर में स्कूल की इस अद्भुत प्रगति का श्रेय चेयरमैन जहीर फारुकी को दिया।
प्रदेश में एक मिसाल
गौरतलब है कि पुरकाजी नगर पंचायत प्रदेश की पहली ऐसी निकाय बन चुकी है जिसने सरकारी विद्यालय को इतनी उच्च तकनीकी सुविधाएं प्रदान की हैं, जो प्राइवेट स्कूलों में भी दुर्लभ हैं। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन जहीर फारुकी, सभासद नदीम अहमद, सद्दाम फरीदी, आदिल फरीदी, साजिद और कमल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।