मुजफ्फरनगर। किसानों की तीन टयूबवेलों में अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर विद्युत मोटरों को खोलकर उसमें से कॉपर के तार चोरी कर ले गए। चोरों ने एक किसान की टयूबवेल में चोरी का प्रयास किया। चोरी की घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी।
मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध
मंगलवार की रात्रि को सिखेड़ा निवासी किसान असगर मेहंदी पुत्र अनीश मेहंदी व अमरपाल पुत्र सुक्खा की टयूबवेलों की दीवार तोड़कर उसके अंदर से विद्युत मोटरों को खोलकर कॉपर के तार चोरी करके ले गए।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इसी रात्रि को गांव निराना निवासी किसान गय्यूब पुत्र वहाब की टयूबवेल की दीवार तोड़कर उसमें से भी विद्युत मोटर को खोलकर कॉपर के तार चोरी करके ले गए, जबकि किसान कर्मवीर की टयूबवेल में चोरी करने का प्रयास किया। किसानों को चोरी की घटना का बुधवार की सुबह पता चला। चोरी घटना को लेकर किसानों में रोष व्याप्त हो गया। किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकडऩे की मांग की है।