खतौली। कोतवाली पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का अनावरण करके दो चोरों को चुराए गए सामान के अलावा तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीती 24 मार्च को थाना क्षेत्र के गांव बाहपुर निवासी सुमित पुत्र बालिस्टर ने तहरीर देकर गांव के शिव मन्दिर मे पानी ठंडा करने के लिए लगाए गए फ्रिज के अन्दर का सामान चोरी होने की सूचना दी थी।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
सुमित की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर में चोरी की वारदात होने की संवेदनशीलता के दृष्टिगत टीम गठित करके की गई सुरागरसी पतारसी में दो चोरों सरफराज पुत्र गुलजार निवासी मौहल्ला काजियान थाना जानसठ तथा रोहित कुमार उर्फ मोन्टी पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम घनश्याम पुरा थाना रतनपुरी के नाम प्रकाश में आए। पुलिस टीम ने दोनों चोरों को शुक्रवार को तमंचे कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों चोरों ने चोरी करने की वारदात को अंजाम देने की स्वीकारोक्ति करके अपनी निशानदेही पर चोरी करने में प्रयुक्त की गई बाईक और उपकरणों के साथ ही गांव बाहपुर के शिव मंदिर से चोरी किए गए फ्रिज के सामान बरामद कराया है। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। जिनके विरुद्ध जनपद मेरठ और मुजफ्फरनगर के कई थानों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी पश्चात गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुकेश कुमार, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल किशोर कुमार, पवन कुमार, निरोत्तम शामिल रहे।