भोपा । बकाया बिल के चलते काटे गए विद्युत कनेक्शन से नाराज दो दबंगों ने भोपा बिजलीघर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान स्टेशन सप्लाई ऑपरेटर प्रवीण कुमार राठी के साथ मारपीट की गई, रजिस्टर फाड़ दिया गया और बीच-बचाव करने आए लाइनमैन समद और अनिकेत को भी गाली-गलौज व मारपीट का शिकार बनाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से हिरासत में लेकर भोपा थाने पहुंचाया।
हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात – हेलीकॉप्टर से कराई विदाई
घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। भोपा बिजलीघर में तैनात एसएसओ प्रवीण कुमार राठी अपने कामकाज में व्यस्त थे कि इसी दौरान सोनू और मोनू नाम के दो व्यक्तियों ने बकाया बिल न चुकाने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से नाराज होकर खूब उत्पात मचाया। दोनों आरोपी बिजलीघर पहुंचे और प्रवीण कुमार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने प्रवीण के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान टेबल पर रखा रजिस्टर भी उठाकर फाड़ दिया गया। इस पूरे मामले का लाइव वीडियो भी सामने आया है। हंगामे की आवाज सुनकर बीच-बचाव करने आए लाइनमैन समद और अनिकेत ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने उनकी एक न सुनी।
दोनों लाइनमैन के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गई। आरोपियों ने उन्हें और उनके सहकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी। हंगामे की सूचना मिलते ही यूपी-डायल-112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से धर-दबोच लिया। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर भोपा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीडि़त प्रवीण कुमार राठी, समद और अनिकेत ने संयुक्त रूप से एक तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।