मुज़फ्फरनगर। जिले में किसान मजदूर संगठन द्वारा नौ दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। धरना स्थल पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह ने किसानों को वार्ता और जांच के आश्वासन के साथ धरना खत्म करवाया। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह को खुद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।
मुजफ्फरनगर में पूर्व डिप्टी कमिश्नर के घर में हुई थी डकैती, अदालत ने सुनाई सजा
धरना स्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत ने किसान मजदूर संगठन के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि, “भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दों पर सभी किसान संगठन एकजुट हैं। ये सिर्फ एक संगठन की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे किसान समाज की आवाज़ है।”
मुज़फ्फरनगर में बारात में चला लात-घूंसा और बेल्ट, आपसी झगड़े में एक बाराती घायल
धरने की समाप्ति के दौरान किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने बताया कि आंदोलन के बाद आज प्रशासन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है, जिसके परिणामस्वरूप तीन जांच टीमों का गठन किया गया है। एक टीम लखनऊ से, दूसरी मेरठ से और तीसरी टीम सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में जांच करेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि अगले आठ दिनों के भीतर किसानों को इस पूरे प्रकरण पर ठोस परिणाम दिए जाएंगे।
हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक की अबू आजमी से हुई मुलाकात, संगठन विस्तार पर चर्चा
पूरन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जीरो टॉलरेंस’ के कथन पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या जीरो टॉलरेंस सिर्फ बदमाशों के लिए है? क्या यह आरडीएसएस, जल जीवन मिशन, चकबंदी जैसे विभागों में नहीं होना चाहिए? जब बात भ्रष्टाचार की आती है, तो जीरो टॉलरेंस सिर्फ अतीक अहमद जैसे लोगों तक क्यों सीमित रहता है? अधिकारियों और निजी कंपनियों पर भी सख्ती होनी चाहिए। उनके घुटनों पर नहीं तो किसी ओर हिस्से पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
इस बीच किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर आठ दिनों के भीतर वादों पर अमल नहीं हुआ तो एक बार फिर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।