Sunday, April 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में हिंदू मामा ने निभाया रिश्ते का फर्ज़, मुस्लिम भांजी की शादी में दिया भात, हेलीकॉप्टर से कराई विदाई

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से भाईचारे और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाली एक खबर ने पूरे देश का दिल छू लिया है। यहां एक हिंदू युवक ने अपनी मुस्लिम मुंहबोली भांजी की शादी में न केवल “भात” की रस्म निभाई, बल्कि उसकी विदाई भी हेलीकॉप्टर से कराकर रिश्तों को मजहब से ऊपर साबित कर दिया।

मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद

गुनिया जुड्डी  गांव के निवासी राहुल ठाकुर, जो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ने अपनी मुस्लिम भांजी डॉ. आसमा त्यागी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डॉ. आसमा इन दिनों कतर में चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं। उनकी शादी मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के नानू गांव निवासी मेडिकल छात्र शादाब से संपन्न हुई।

मुज़फ्फरनगर में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, तब हुआ मुकदमा दर्ज

राहुल ठाकुर ने अपनी भांजी की शादी में परंपरागत ‘भात’ की रस्म निभाई, जिसमें कपड़े, नगदी, सोने-चांदी के गहने और अन्य उपहार शामिल रहे। इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद से एक हेलीकॉप्टर बुक कर भांजी की विदाई करवाई, जिस पर लगभग 7-8 लाख रुपये का खर्च आया।

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

शादी समारोह में दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे एकता, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बना दिया। कार्यक्रम में सांसद हरेंद्र मलिक, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार

राहुल ठाकुर ने कहा कि “रिश्ते मजहब से नहीं, दिल से बनते हैं। मेरी भांजी आसमा की शादी को मैं हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहता था। हमारे और उनके परिवार के बीच तीन पीढ़ियों से संबंध हैं। हमने हर त्योहार और हर दुख-सुख साथ में जिया है। हमारे लिए यह केवल एक शादी नहीं, बल्कि मोहब्बत नगर की गंगा-जमुनी तहज़ीब का जश्न है।”

पुरबालियान के दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर

डॉ. आसमा के चाचा साजिद त्यागी ने कहा कि “राहुल भाई ने हमारी बेटी की शादी में जो किया, वह केवल भात नहीं था, बल्कि हमारे दिलों में उनके लिए इज़्ज़त और बढ़ा दी। उन्होंने जो मिसाल कायम की है, वह हमेशा याद रखी जाएगी। तीन पीढ़ियों से हमारे परिवार के संबंध प्रेम और विश्वास पर टिके हैं।”

सांसद हरेंद्र मलिक ने भी कार्यक्रम में कहा कि “आज जब देश में धर्म के नाम पर दीवारें खड़ी की जा रही हैं, राहुल ठाकुर जैसे लोग एक नई राह दिखा रहे हैं। उन्होंने अपनी मुस्लिम भांजी की शादी में न केवल भात दिया, बल्कि लाखों खर्च कर हेलीकॉप्टर से विदाई कर भाईचारे की शानदार मिसाल पेश की है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय