शामली। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती रितु रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे इच्छुक व उत्साही छात्र-छात्राओं से निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जनपद शामली के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज में संचालित कोचिंग केंद्र पर निम्न परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी:
मुज़फ्फरनगर में दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, बेटी से भी अभद्रता, पति से भी की मार पिटाई
CIVIL SERVICES (UPSC/UPPCS) – पात्रता: स्नातक (या अंतिम वर्ष में अध्ययनरत),NDA, CDS – पात्रता: इंटरमीडिएट,NEET, JEE – पात्रता: हाईस्कूल,SSC, UPSSSC – पात्रता: इंटरमीडिएट- इच्छुक अभ्यर्थी अभ्युदय पोर्टल abhyuday.one पर पंजीकरण कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन: आवेदन पत्र राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज या जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, ग्राम गोहरनी, जनपद शामली से प्राप्त कर सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में थानाध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला अदालत पहुंचा, सीओ ने भी शुरू की जांच
सभी प्रविष्टियाँ सही-सही भरकर, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि संलग्नकों सहित भरे हुए आवेदन 10 जून 2025 तक संबंधित केंद्र या कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।