Friday, November 22, 2024

देवबंद-रुडक़ी रेलवे लाइन का काम जोरों पर,पटरी बिछाने का काम हो रहा तेजी से, दो नए स्टेशन बनकर तैयार  

देवबंद (सहारनपुर)। यूपी से उत्तराखंड को जोडऩे वाली देवबंद-रुडक़ी रेलवे लाइन का तेजी के साथ किया जा रहा है। पटरी बिछाने का काम भी जोरो पर हो रहा है। दो नए स्टेशन भी करीब-करीब बनकर तैयार हैं। करीब तीन माह में देवबंद से रुडक़ी के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है। देवबंद रेलवे स्टेशन पर जंक्शन का बोर्ड भी लगा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे लाइन का 17 किमी. क्षेत्र यूपी में तो 10 किमी. हिस्सा उत्तराखंड में है। वर्ष 2006 में देवबंद रुडक़ी रेल लाइन बनाने की घोषणा हुई थी।
रेलमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर सालों तक रेलवे विभाग और किसानों के बीच मुआवजे का मामला फंसा रहा। जिसके बाद कोरोना काल के चलते काम बंद रहा। लेकिन कोरोना काल के बाद से इस परियोजना पर तेजी से काम जारी है। रेलवे विभाग इस नए रेलमार्ग को जल्द ही शुरू करने की जद्दोजहद में है। इसके तहत रेलमार्ग के दोनों नए स्टेशनों का निर्माण करीब-करीब हो गया है। इसमें बन्हेड़ा खास स्टेशन यूपी और झबरेड़ा स्टेशन उत्तराखंड में बनाया गया है। करीब 20 किमी. मार्ग में पटरी भी बिछा दी गई है।
बिजली के खंभे लगाने का काम भी चल रहा है। देवबंद रेलवे स्टेशन पर भी रुडक़ी रूट की ट्रेनों के लिए नया प्लेटफार्म बनने के साथ ही देवबंद जंक्शन का बोर्ड भी लगा दिया गया है। नए रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद देवबंद ही नहीं बल्कि दिल्ली, हरिद्वार व देहरादून आने जाने वाले यात्रियों को बेहद लाभ होगा।रेल परियोजना पूरी होने के बाद ट्रेन यूपी के जिला सहारनपुर के 14 गांवों और उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के 11 गांवों से होकर गुजरेगी। इनमें देवबंद में प्रमुख रूप से गांव बन्हेड़ा खास, जाटौल, मंझौल जबरदस्तपुर, नियामतपुर, माजरी, असदपुर करंजाली, दिवालहेड़ी, नूरपुर देवबंद हदूद शामिल हैं। फिलहाल रुडक़ी, हरिद्वार और देहरादून जाने के लिए यात्रियों को सहारनपुर या फिर टपरी स्टेशन से होकर जाना पड़ता है।
लेकिन नया रेलमार्ग बनने के बाद यात्री सीधे रुडक़ी होते हुए देहरादून व हरिद्वार आदि स्टेशनों की तरफ जा सकेंगे। इससे जहां 33 किमी. की दूरी कम हो जाएगी और यात्रियों का लगभग एक घंटा बचेगा वहीं, किराये का भी कम लगेगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रविंद्र कुमार ने बताया कि देवबंद-रुडक़ी रेल लाइन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। बन्हेड़ा खास गांव तक पटरी बिछा दी गई है। बन्हेड़ा खास और झबरेड़ा स्टेशन के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अक्टूबर माह में इस रूट पर ट्रेनों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाने की उम्मीद है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय