नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में रहने वाली दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। एक किशोरी कल केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने गई थी तब से वह लापता है। इसके अलावा एक किशोरी बीते एक माह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। इस मामले में पीड़ित पिता ने आज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना पुलिस ने दोनों मामले की रिपोर्ट दर्जकर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-दो में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 24 अप्रैल को उसकी 13 वर्षीय बेटी पढ़ने के लिए स्कूल गई थी, लेकिन घर नहीं आई। महिला ने एक युवक पर उसको बहला-फुसलाकर अगवा करने का शक जाहिर किया है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ज्योति किरण सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी जो कि कक्षा 9वीं की केंद्रीय विद्यालय ग्रेटर नोएडा की छात्रा है। वह 24 अप्रैल को सुबह के समय स्कूल वैन में सवार होकर स्कूल के लिए गई। महिला के अनुसार कल सुबह 9 बजे उसे स्कूल से सूचना मिली कि उनकी बेटी स्कूल नहीं आई है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल पहुंचकर जांच की तो उसे पता चला कि उसकी बेटी स्कूल के गेट तक आई थी, वहां से शिवम नाम का लड़का उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। महिला के अनुसार शिवम कुछ दिनों से उसके घर के आसपास भी दिखाई दे रहा था। शिवम भी केंद्रीय विद्यालय का छात्र है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
इसके अलावा एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई एक किशोरी का कोई पता नहीं चल पाया है। सभी संभावित स्थान पर खोजने के बाद पिता ने थाना सेक्टर-24 में अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। सेक्टर-35 स्थित मोरना गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से संतकबीर नगर के रहने वाला है। पिछले कई वर्षों से यहां किराए के घर पर परिवार सहित रहता है।
उनकी 14 वर्ष की बेटी 25 मार्च को घर से बिना बताए चली गई थी। देर शाम तक वापस नहीं आने पर उन्होंने किशोरी को आसपास तलाश किया था। रिश्तेदारी व जानकारों से पूछने पर किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी का कहीं सुराग नहीं मिलने पर अब एक माह बाद पुलिस को शिकायत दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर किशोरी की तलाश में दो टीमों को लगाया है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।