Saturday, April 26, 2025

आज रहेगा मेरठ बंद, व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च, स्कूल और पेट्रोल पंप दोपहर तक रहेंगे बंद

मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मेरठ शहर शनिवार को बंद रहेगा। बंद का आह्वान संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने मिलकर किया है। इस बंद को शहर के स्कूल, पेट्रोलियम संगठन सहित कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है।

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ

बंद के तहत सुबह 10 बजे बुढ़ाना गेट स्थित बलिदानी मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल पर सभी व्यापारिक और सामाजिक संगठन एकत्र होंगे। यहां से ‘जन आक्रोश रैली’ के रूप में पैदल मार्च निकाला जाएगा, जो बच्चा पार्क और आरजी कॉलेज होते हुए कमिश्नरी चौराहे तक पहुंचेगा।

मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप

[irp cats=”24”]

इस पैदल मार्च में साधु-संत, गुरुकुलों के छात्र और विभिन्न समाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल होंगे। रैली के समापन पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा, जिसमें हिंदुओं के खिलाफ देशभर में हो रही सुनियोजित हिंसात्मक घटनाओं पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि पहले बंगाल और अब पहलगाम में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यह केवल हमला नहीं, बल्कि पूरे समाज को डराने की साजिश है। उन्होंने कहा कि अब समाज चुप नहीं बैठेगा, हर स्तर पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

इस बंद को मेरठ स्कूल्स फेडरेशन और सहृदय स्कूल परिसर ने भी समर्थन दिया है। इसके चलते शहर के अधिकतर स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे। साथ ही पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन करते हुए सभी पेट्रोल पंप दोपहर 1 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय