मुजफ्फरनगर। कचहरी से लापता हुई छह साल की बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। डेढ़ घंटे बाद बच्ची की सकुशल बरामदगी होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
गुरुवार को गांव नसीरपुर निवासी विक्रम सिंह अपनी मां रोशनी व छह साल की बेटी शिवांशी के साथ चकबंदी कार्यालय पर आया था। उसने अपनी मां व बेटी को डीएम कार्यालय के बाहर बैठा दिया। इसी बीच छह साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। बच्ची के कचहरी परिसर से लापता होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी अपने कार्यालय से बाहर आये।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची दमकल विभाग के कार्यालय के समीप से सकुशल बरामद कर ली । बच्ची के सकुशल मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाद में बच्ची को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।