Monday, May 5, 2025

कैथल के युवक का शव फ्रांस से भारत लाने के लिए सुरजेवाला ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

कैथल। जिला कैथल के गांव कुतुबपुर निवासी 24 वर्षीय युवा राहुल की फ्रांस में मौत हो गई। रोजगार की तलाश में राहुल करीब नौ महीने पहले फ्रांस गया था।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल की मौत पर दु:ख प्रकट किया और राहुल का शव भारत लाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्र लिखा है।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी का भयंकर आलम इस बात का सबूत है कि आज हरियाणा का युवा जमीन बेचकर विदेशों में जाने को मजबूर है। एजेंटो के चक्कर में फंसकर विदेशों में मौत का ग्रास बन रहे हैं।

[irp cats=”24”]

उन्होंने कहा कि राहुल की मृत्यु इस बात का सबूत है कि हरियाणा के लाखों नौजवान रोज़गार व रोटी की तलाश में सब कुछ छोडक़र विदेश जाने को मजबूर हैं। यदि भाजपा सरकार हमारे बच्चों के लिए उम्मीद की किरण व रोज़गार का रास्ता रखती तो शायद हमारे माटी के लालों को ये दिन कभी न देखने पड़ते। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री नायब सैनी व उनकी सरकार का दिल कभी नहीं दुखता, कभी नहीं पसीजता।

सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता का इतना अहंकार मत करो मुख्यमंत्री नायब सैनी जी! ये जनता की दी हुई विरासत है और जब सत्तासीन लोग जनमत का इस प्रकार से मज़ाक उड़ाते हैं, संवेदनहीन हो जाते हैं तो जनता उनका इलाज़ ज़रूर करती है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय