मुज़फ्फरनगर – खतौली कस्बे के सर्राफा व्यापारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कारीगर लगभग चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
आठ दिन से लापता युवक का शव मिला, दोस्त ने ही दो साथियों के साथ मिलकर की हत्या
कोलकाता निवासी सलाउद्दीन, जो बड़ा बाजार में किराए के मकान में रहकर सर्राफा व्यापारियों के लिए जेवर बनाने का काम करता था, मंगलवार को अचानक गायब हो गया। सलाउद्दीन के गायब होने की खबर फैलते ही सर्राफा व्यापारी उसके मकान के बाहर इकट्ठा हो गए। मकान में सलाउद्दीन की पत्नी और बच्चे मिले, जिन्होंने उसके लापता होने की जानकारी नहीं होने का दावा किया।
कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने सलाउद्दीन के परिवार से देर रात तक पूछताछ की। बताया गया कि कारीगर सलाउद्दीन लगभग बीस सर्राफा व्यापारियों का चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार हो गया है। इस घटना से व्यापारी समुदाय में चिंता और आक्रोश व्याप्त है और वे जल्द से जल्द मामले के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।