मैनपुरी – समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की साजिश के बावजूद उनकी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का परचम लहरायेगी।
एक कार्यक्रम में शिरकत करते आयीं श्रीमती यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसकी सरकार की कोशिश है कि समाजवादी पार्टी यह चुनाव न जीते ,पर इन सब साजिशों को तोड़कर पार्टी यह चुनाव जीतेगी और भाजपा के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगी।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष समेत 3 मीडियाकर्मी गिरफ्तार, रवि काना के नाम पर उगाही का है आरोप !
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कुम्भ में डुबकी न लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा “ हर व्यक्ति का निजी अधिकार है कि वह कुंभ में डुबकी लगाये या फिर हरिद्वार में । सपा अध्यक्ष ने हरिद्वार में डुबकी लगाई इस पर प्रश्न करने का किसी को अधिकार नहीं। अभी तो कुम्भ एक महीना और चलेगा ,उनकी मर्जी होगी तो वह कुम्भ में भी डुबकी लगायेंगे।”
पूजा स्थल अधिनियम पर जवाब दाखिल करने के केंद्र का अधिकार,सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक की गुहार
उन्होंने कहा कि कुम्भ सदियों से लगता रहा है,हर बार कोई न कोई कमी रह जाती है पर भाजपा के लोग इस तरह की बातें कर लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। इस बार भी कुम्भ में आग लगने की घटना हुई । सरकार और जिला प्रशासन को यह कमियां दूर करनी चाहिये और कुम्भ की व्यवस्था और अच्छी करनी चाहिये।