Tuesday, April 22, 2025

फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भाकियू ने दिया ज्ञापन,कहा-पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक सोमवार को महावीर चौक स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चौ. नवीन राठी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्य रूप से संगठन की पिछले एक माह में की गई कार्यशैली का विश्लेषण कर आगामी मासिक पंचायत तक किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही बैठक के पश्चात भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर अभी कुछ दिन पूर्व फतेहपुर में हुए तिहरे नृशंस हत्याकांड का विरोध जताते हुए एक पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर के डीसी विकास त्यागी बेहोशी की हालत में मिले, पुलिस ने की जांच शुरू

ज्ञापन के माध्यम से हत्याकाण्ड में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा और संबंधित मुकदमे में गवाहों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए, मृतको के परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस, मृतको के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, मृतकों के परिवार के बच्चों को आजीवन मुफ़्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए व इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर गैंगस्टर व एनएसए जैसी कानूनी कार्रवाई की जाए। इन मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया।

यूपी में 33 IAS का तबादला, कौशल राज शर्मा बने योगी के सचिव, सूचना निदेशक शिशिर, कई डीएम भी बदले

बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि लगता है कि शासन और प्रशासन के द्वारा किसानो और संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के एक-एक कार्यकर्ता का मान सम्मान संगठन के पदाधिकारियों  के साथ जुड़ा हुआ है अतः किसी का भी शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  अलीगढ़ में दामाद संग भागने वाली सास के मामले में आया एक नया मोड़

यूपी में आईपीएस के तबादले, भानु भास्कर बने मेरठ जोन के नए एडीजी, डीके ठाकुर भेजे गए लखनऊ

जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जयवीर सिंह, मोहब्बत अली, हेमंत, आकाश बालियान, सुभाष काकरान, बलराम सिंह, अनुज राठी, जितेंद्र बालियान, सत्येंद्र चौहान, संजय त्यागी, ठाकुर सत्येंद्र पुंडीर, गुलशन चौधरी, योगेश, सोनू आदि बैठक में मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय