मीरापुर। कस्बे के वार्ड नंबर 5 में एक बार फिर माहौल बिगाडऩे की साजिश की गई। मौहल्ला निवासी मोहम्मद अली पुत्र इशहाक के मकान पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंक दिए गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही मौहल्लेवासियों को हुई, लोगों में आक्रोश फैल गया और भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा होकर विरोध जताने लगे।
यूपी में 33 IAS का तबादला, कौशल राज शर्मा बने योगी के सचिव, सूचना निदेशक शिशिर, कई डीएम भी बदले
सभासद दिलशाद ने बताया कि इस प्रकार के आपत्तिजनक शब्दों से समस्त मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की, कि ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं रोकी जा सकें।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर के डीसी विकास त्यागी बेहोशी की हालत में मिले, पुलिस ने की जांच शुरू
हंगामे की सूचना मिलते ही चेयरमैन जमील अहमद मौके पर पहुंचे और लोगों को संयम बरतने की सलाह दी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए प्रशासन को समय देने की बात कही। थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों और अन्य माध्यमों से शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
यूपी में आईपीएस के तबादले, भानु भास्कर बने मेरठ जोन के नए एडीजी, डीके ठाकुर भेजे गए लखनऊ
स्थानीय लोगों ने यह भी याद दिलाया कि होली के समय पर भी ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। थाने में चेयरमैन जमील अहमद, सभासद दिलशाद, रशीद और अन्य मोहल्ले के गणमान्य लोग पहुंचे और थाना प्रभारी से मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए तो यह समाज के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।