भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए चंदन की तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका जिसमें प्लास्टिक के 50 कट्टों में 1584 किलो चंदन की लकड़ी बरामद की गई। इस लकड़ी की बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
रायला थानाधिकारी बच्छराज चैधरी ने बताया कि यह ट्रक भीलवाड़ा की ओर से रायला थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। गश्त के दौरान ट्रक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। ट्रक (एमपी 09 एचएच 2948) को जब खोला गया तो उसमें प्लास्टिक के 50 कट्टों में लकड़ी भरी हुई मिली। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई, जिनकी टीम मौके पर पहुंची और जांच करने पर पुष्टि की गई कि यह लकड़ी चंदन की है।
वजन करने पर लकड़ी का कुल भार 1584 किलो निकला, जो तस्करी के लिहाज से एक बड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ निवासी चालक अब्दुल पुत्र मकसूद खान को गिरफ्तार किया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह लकड़ी कहां से लाई गई और इसे कहां भेजा जा रहा था।
थानाधिकारी चैधरी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से यह संकेत मिल रहे हैं कि यह तस्करी एक बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस चंदन की लकड़ी को किस उद्देश्य से और किन लोगों को पहुंचाना था। मामले की जांच वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।