मुज़फ्फरनगर। 4 दिन से लापता मुज़फ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ऑफिस के डीसी विकास त्यागी आज शाम अचानक लड़खड़ाते हुए बेहोशी की हालत में अपने घर पहुंचे। परिजनों नें इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची थाना सिविल लाईन पुलिस ने गंभीर हालत के चलते डीसी विकास त्यागी को जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती
यूपी में 33 IAS का तबादला, कौशल राज शर्मा बने योगी के सचिव, सूचना निदेशक शिशिर, कई डीएम भी बदले
कराया। चिकित्सक विकास त्यागी का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करने में जुटे हुए है और थाना सिविल लाइन पुलिस भी विकास त्यागी से पूछताछ करने के लिए जिला अस्पताल में मौजूद थी और विकास त्यागी का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर विकास त्यागी की गुमशुदगी का पता लगाने में जुटी हुई थी।
यूपी में आईपीएस के तबादले, भानु भास्कर बने मेरठ जोन के नए एडीजी, डीके ठाकुर भेजे गए लखनऊ
परिजनों का कहना है कि अभी तक विकास ने मुंह नहीं खोला है और कुछ भी पता नहीं चला है कि वह कहां गया था और किसने उनको प्रताड़ित किया है।
मुज़फ्फरनगर में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर किया धर्म परिवर्तन, दो लोगों से पुलिस ने की पूछताछ
विकास के भतीजे सौरभ त्यागी ने बताया कि चार दिन से विकास लापता थे, आज अपने आप लड़खड़ाते हुए बेहोशी की हालत में घर पहुंचे है। इनकी हालत ठीक नहीं है और अब इन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस भी बयान दर्ज करने के लिए यहाँ है, अभी यह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। ऐसा लगता है कि किसी ने इन्हे बंधक बनाकर रखा था और इनके साथ मारपीट की गई है।