Sunday, February 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में युवती का अपहरण करके रेप, सपा नेता के भाई पर आरोप, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

मुजफ्फरनगर। तीन माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे पीडित परिवार ने इंसाफ न मिलने पर एसएसपी का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। तीन माह पूर्व गांव के ही दबंगों द्वारा युवती का अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। पीडितों ने इंसाफ की आस में थाना तितावी से गुहार लगाकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन आज तक पराधी खुले आसमान के नीचे निडर होकर घूम रहे हैं।

 

गुरूवार को जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के गांव मुरादपुरा निवासी पीडित मौ. अली ने अपने परिवार के साथ मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान आप बीती बताई। पीडितों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही निवासी मीमीन पुत्र नवाब सैफी व अल्लाबक्श पुत्र अख्तर चौधरी द्वारा गत एक जून को गांव में से ही युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गये थे। आरोप हैं कि दबंगों द्वारा पीडिता को पहले जेवर जिला गोतमबुद्ध नगर में रखा जहां पर दोनो ने पीडितों के साथ हैवानियत की घटना को कारित किया इसके बाद कुछ दिन कस्बा टीकरी व बाहलगढ जिला सोनीपत में बंधक बनाकर रखा।

 

आरोप हैं कि दोनों जालिम मारपीट करने के बाद जबरदस्ती रेप करते थे, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। आरोप हैं कि पीडिता किसी तरह से दोनों जालिमों के चंगुल से छूटकर भाग निकली और आपने परिजनों तक जैसे तैसे पहुंची। पीडिता की गंभीर हालत को देखते हुए स्वजनों के होश उड गए।

 

पीडिता ने गांव के दबंगों द्वारा की गई हैवानियत की सारी बाते अपने स्वजनों को बताई। उन्होने बताया कि तितावी थाने में नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज होने के बाद न्यायालय में बयान व डाक्टरी होने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा दरिंदों को खुले में घूमने और अन्य मासूम लडकियों की जिंदगियों से खिलवाड करने के लिए छोड रखा हैं।

आरोप हैं कि आरोपियों के विरूद्ध तमाम सबूत होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। आरोप हैं कि खाकी धारियों को भी दबंगों के डर से चुप रहकर अपराधियों को अपना संरक्षण देना पडता हैं।

 

पीडित मौ. अली ने बताया कि आरोपी का भाई चौधरी अला नूर पूर्व में समाजवादी पार्टी में मजदूर सभा का जिलाध्यक्ष रह चुका हैं। आरोप हैं कि खाकी धारियों पर भी सत्ताहीन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आने चंगुल में रखकर मनमर्जी से काम कराया जा रहा हैं।

 

आरोप हैं कि चौधरी अलानूर द्वारा खाकी धारियों को नोटो की झलकियां दिखाकर सच्चाई को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोप हैं कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के मंसूबों को कामयाब होने में मुख्य भूमिका निभाने का कार्य किया जा रहा हैं।

 

पीडितों का आरोप हैं कि प्रदेश में काबिज योगी सरकार द्वारा बेटियों को बेटों के समान सम्मान देने एवं बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का नारा जोरो शोरो पर दिया गया हैं और योगी के खाकी धारी भी बेटियों को बचाने व पढाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं,मगर इस नारे की हकीकत ये हैं कि बेटी पढाओं और रेप कराओं फिर आरोपियों को बचाओं।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय