Wednesday, January 22, 2025

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष समेत 3 मीडियाकर्मी गिरफ्तार, रवि काना के नाम पर उगाही का है आरोप !

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग से जुड़े हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पत्रकारिता की आड़ में गैंग का संचालन कर रहे थे। इनके पास से अवैध रूप से उगाही गई रकम में से 6 लाख 30 हजार रुपए नकद, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां, गैंग के सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी की फोटो कॉपी व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस सभी को अदालत में पेश किया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

मुजफ्फरनगर: जानसठ रोड पर सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, भारी गड़बड़ी मिली

 

पुलिस के अनुसार ये लोग कुख्यात स्क्रैप माफिया के लिए काम करते थे। उसके जेल जाने के बाद गैंग की कमान इन्हीं के पास थी। गिरफ्तार आरोपियों में एक नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष है। रवि काना सामूहिक बलात्कार, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न मामलों में मौजूदा समय में जेल में बंद है।

गाजियाबाद में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 20 जनवरी को फर्जी न्यूज चलाने व गैंग सरगना रवि काना के नाम पर जान से हाथ धो बैठने की धमकी देने व फर्जी व भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करने वाले गैंग के तीन अभियुक्त पंकज पाराशर निवासी सीनियर सिटिजन सोसायटी, देव शर्मा निवासी ग्राम वैदपुरा तथा अवधेश सिसोदिया निवासी डेल्टा-वन को गिरफ्तार किया है। पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष है और न्यूज़ पोर्टल और यू ट्यूब चैनल चलाते है।

इनके पास से भिन्न-भिन्न स्थानों से किए गए अवैध उगाही के 6 लाख 30 हजार रुपए नकद, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां, गैंग सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी, 12 फोटो व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनका एक गिरोह है।
गिरोह का सरगना रवि नागर उर्फ रवि काना है। अभियुक्त इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। गिरोह का सरगना वर्तमान में जेल में बंद है। वर्तमान समय में अभियुक्तगण ही गैंग का संचालन कर रहे हैं। ये रवि नागर उर्फ रवि काना के नाम से धमकी देकर और भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करते हैं।
उन्होंने बताया कि 8 नवंबर 2024 को अभियुक्त पंकज पाराशर द्वारा मनोज कुमार नामक प्रॉपर्टी डीलर को परी चौक पर इंटरव्यू करने के नाम पर बुलाया गया था। उससे मोटी रकम की मांग की गई। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो, रवि काना का खुद को आदमी बताते हुए अवैध रूप से उगाही का प्रयास किया गया था, पीड़ित ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसके खिलाफ भ्रामक खबर चलाने एवं रुपया ना देने पर शूटर भेजकर जान से मरवाने की धमकी दी गई थी।
इस मामले में थाना बीटा-दो में पीड़ित ने 20 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(5) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी मुकदमे के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तथा बीती रात को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ के दौरान कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है। इनके बैंक खातों के भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस गैंग से जुड़े कुछ अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!