नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग से जुड़े हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग पत्रकारिता की आड़ में गैंग का संचालन कर रहे थे। इनके पास से अवैध रूप से उगाही गई रकम में से 6 लाख 30 हजार रुपए नकद, घटनाओं से संबंधित दो लग्जरी गाड़ियां, गैंग के सरगना रवि काना की 14 गाड़ियों की आरसी की फोटो कॉपी व हस्ताक्षर सहित पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस ने इस सभी को अदालत में पेश किया जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर: जानसठ रोड पर सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, भारी गड़बड़ी मिली
पुलिस के अनुसार ये लोग कुख्यात स्क्रैप माफिया के लिए काम करते थे। उसके जेल जाने के बाद गैंग की कमान इन्हीं के पास थी। गिरफ्तार आरोपियों में एक नोएडा मीडिया क्लब का अध्यक्ष है। रवि काना सामूहिक बलात्कार, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न मामलों में मौजूदा समय में जेल में बंद है।
गाजियाबाद में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार गौतमबुद्ध नगर पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और थाना बीटा-दो पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 20 जनवरी को फर्जी न्यूज चलाने व गैंग सरगना रवि काना के नाम पर जान से हाथ धो बैठने की धमकी देने व फर्जी व भ्रामक न्यूज चलाने का भय दिखाकर अवैध धन की उगाही करने वाले गैंग के तीन अभियुक्त पंकज पाराशर निवासी सीनियर सिटिजन सोसायटी, देव शर्मा निवासी ग्राम वैदपुरा तथा अवधेश सिसोदिया निवासी डेल्टा-वन को गिरफ्तार किया है। पंकज पाराशर नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष है और न्यूज़ पोर्टल और यू ट्यूब चैनल चलाते है।