मेरठ। आज अम्बेडकर जयंती के मौके पर शहर में एसएसपी के आदेश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। जिसमें सीओ सिविल लाइन द्वारा भारी पुलिस बल के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण मार्गों पर फ्लैग मार्च किया गया।
इसके अलावा सीओ कोतवाली द्वारा प्रभारी निरीक्षक लिसाड़ी गेट, व लोहियानगर, क्यूआरटी एवं भारी पुलिस बल के साथ हापुड़ अड्डे से गोला कुआं, लिसाड़ी चौपला, भूमिया का पुल, ट्यूबवेल तिराहा, लिसाड़ी रोड, अंजुम पैलेस, नूरनगर चौराहा, लिसाड़ी गांव तक फ्लैग मार्च निकाला गया। अम्बेडकर जयंती के मौके पर ग्रामीण इलाकों में एसपी देहात, सीओ सदर देहात, थाना प्रभारी इंचौली, आरएएफ एवं भारी पुलिस बल के साथ थाना इंचौली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा इंचौली, लावड़, नगला शेखू और थाना भावनपुर के विभिन्न गाँवों में फ्लैग मार्च किया गया।