मुजफ्फरनगर। गायत्री परिवार द्वारा बच्चों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह रुड़की रोड स्थित विश्वकर्मा सभा भवन में सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि-विधान से यज्ञ-हवन के साथ हुआ, जिसमें मीनाक्षी स्वरूप ने भी भाग लिया। उन्होंने देश में शांति, समृद्धि और विजय की कामना के साथ आहुतियां अर्पित कीं। इसके पश्चात उन्होंने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद
मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि “ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह मेरे लिए गौरवपूर्ण क्षण है कि मैं ऐसे संस्कारयुक्त वातावरण में उपस्थित हूं।” उन्होंने गायत्री परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे संस्कार, संस्कृति और साधना की दिशा में एक सार्थक कदम बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता जगदीश पांचाल, मंत्री कपिल देव अग्रवाल की पत्नी अनु अग्रवाल, व्यापारी नेता जनार्दन विश्वकर्मा, सभासद रजत धीमान सहित कार्यक्रम की संयोजिका रुक्मिणी भारद्वाज, डॉ. रामनिवास और गायत्री परिवार के अनेक सदस्य मौजूद रहे।