मुंबई। मुंबई में प्रसिद्ध पान की दुकान ‘मुच्छड़ पानवाला’ के मालिक रामकुमार तिवारी को बुधवार को प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने दक्षिण मुंबई की खेतवाड़ी में उसकी एक शाखा की तलाशी के दौरान 15 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की और उसे गिरफ्तार किया।
तिवारी के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओपीटीए), 2003 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले 2021 में भी तिवारी को एनसीबी ने मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया था।