Tuesday, May 13, 2025

मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत

मुजफ्फरनगर। प्रदेश में लम्बे समय तक अपराध मुक्त शासन के बाद अब फिर अपराध तेज़ी से बढ़ने लगे है, पिछले दो दिन में नगर क्षेत्र में ही लूट की कई वारदातें हो गई है जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में महावीर चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला को आतंकित कर सोने की चेन व लाकेट लूट लिया। महावीर चौक पर दिनभर पुलिस तैनात रहती है, उसके बावजूद बदमाश पुलिस को चुनौती देकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए है। सोने की चेन तीन तोले की बताई गयी है।

मुजफ्फरनगर में भाकियू ने शहर कोतवाली में किया धरना शुरू, आईपीएस अफसर पर लगाया अभद्रता का आरोप

जाट कालोनी निवासी सौरभ गर्ग की पत्नी दीपाली गर्ग शनिवार शाम को जीआईसी मैदान से घूम कर बाहर निकली थी तभी काले रंग की पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने दीपाली को आतंकित कर गले से चेन और लाकेट लूट लिया। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे। महिला ने बदमाशों की बाइक का नंबर नोट कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर बदमाशों की तलाश में चैकिंग भी की, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे।

मुज़फ्फरनगर में वकील के चैंबर पर हुआ हंगामा, बिना तलाक दूसरी शादी करने पर पत्नी ने किया बवाल

एसएसआई केपी सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशो की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। महिला ने बदमाशों की बाइक का जो नंबर दिया है, उसे भी तस्दीक कराया जा रहा है। बीते दिवस नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड से भी बाइक सवार बदमाश भूसा कारोबारी उज्जवल से 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। लूट की इन वारदातों में अभी पुलिस के हाथ खाली है और शहर में अपराध बढ़ने से नागरिक चिंतित होने लगे है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय