मुजफ्फरनगर। जिला कलेक्ट्रेट में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगाते हुए वकील के चैंबर में जमकर हंगामा किया। पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान
मामला भोपा निवासी गुलशन का है, जिनकी शादी 14 साल पहले उनके फूफा के बेटे फुरकान निवासी गांव बिहारीगढ़, थाना भोपा के साथ हुई थी। दोनों की 13 साल की एक बेटी भी है। गुलशन के मुताबिक, उनके और फुरकान के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। तीन साल पहले गुलशन ने फुरकान के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
मुजफ्फरनगर में भाकियू ने शहर कोतवाली में किया धरना शुरू, आईपीएस अफसर पर लगाया अभद्रता का आरोप
घटना उस समय सामने आई जब फुरकान कोर्ट में अपनी तारीख पर पहुंचा। इस दौरान उसका सामना पहली पत्नी गुलशन से हो गया। गुलशन का आरोप है कि फुरकान ने बिना तलाक दिए दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। जैसे ही गुलशन को इसकी जानकारी मिली, वह गुस्से में फुरकान के वकील के चैंबर में पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया। गुलशन का कहना है कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई।
लखनऊ: स्पा सेंटर में छापा, छह थाई लड़कियां पकड़ी गईं, बिना वीजा के काम कर रही थीं
गुलशन ने बताया कि उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन वकीलों ने फुरकान को अपने चैंबर में छुपा लिया। गुलशन ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर फुरकान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि वह अपने और अपनी बेटी के हक के लिए लड़ती रहेगी। पुलिस ने गुलशन की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी या ठोस कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। कलेक्ट्रेट में हुए इस हंगामे ने स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।