मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना टोल प्लाजा पर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन गाड़ी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद कारे विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी है। बरामद कारों से इंजन व चेसिस नम्बर मिटाए गए हैं। पुलिस बरामद कारों को ट्रेस करने में जुटी हुई है।
मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार
शहर कोतवाली पर प्रेसवार्ता करते हुए थाना प्रभारी आईपीएस राजेश गुनावत ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने रोहाना से पहले कच्ची कालोनी के पास से शातिर चोर आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला मक्की नगर थाना खालापार व मोहसीन पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला नई आबादी, कूँजड़ों वाली मस्जिद के पास थाना खालापार को गिरफ्तार किया हैं। ये दोनों शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
आरिफ पर मुजफ्फरनगर और अन्य जनपदों में 18 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें नई मंडी कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। वहीं, मोहसिन पर चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से तीन चोरी की कारें जिनमे एक कार अल्टो रंग स्लेटी, चोरी की कार वैगनार रंग सिलवर, चोरी की कार अल्टो लाल रंग, चोरी की कार ईको रंग सफेद बरामद की हैं। इसके अलावा, एक अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक रोहना टोल प्लाजा पर गश्त के दौरान इन चोरों को पकड़ा गया।
मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान
आईपीएस राजेश गुनावत ने बताया कि चोरी की कार ईको रंग सफेद थाना देवबन्द, सहारनपुर से चोरी की थी व एक कार अल्टो रंग स्लेटी थाना शालीमार गार्डन, गाज़ियाबाद से चोरी की थी। बरामद कारों से इंजन व चेसिस नम्बर मिटाए गए हैं। पुलिस बरामद कारों को टेªस करने में जुटी हुई है। मुजफ्फरनगर पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाई है। रोहाना टोल प्लाजा पर हुई इस कार्रवाई को पुलिस की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।
मुज़फ्फरनगर में वकील के चैंबर पर हुआ हंगामा, बिना तलाक दूसरी शादी करने पर पत्नी ने किया बवाल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे सहायक पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी राजेश गुनावत थाना कोतवाली नगर, वरिष्ठ उपनिरिक्षक नरेन्द्र सिंह,उपनिरिक्षकमोहित कुमार, नितिन कुमार, हैडकांस्टेबल अमित तेवतिया, रोहित तेवतिया, गोरव चौधरी, कांस्टेबल संदीप कुमार, मनेन्द्र सिंह, सैनी कुमार, गगन कुमार,रवि कुमार, रोहित, राजू सिंह मौजूद रहे।