Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

 

मुजफ्फरनगर। शहर के भोपा रोड पर स्थित अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल लिमिटेड के खिलाफ रविवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इलाके के सैंकड़ों लोगों  ने फैक्ट्री के सामने जोरदार प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण का मुख्य  कारण बताया।

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

प्रदर्शन में शामिल बीजेपी नेता जोगिंद्र वर्मा ने बताया कि पेपर मिल से निकलने वाली काली राख ने आसपास की कॉलोनियों और गांवों में रहने वालों  का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, खाना खाने बैठो तो राख गिरती है, कपड़े सुखाने तक की जगह नहीं बची। कई लोगों की आंखों की रोशनी तक चली गई है।“ वर्मा ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

वर्मा ने बताया कि “हम पिछले एक महीने से प्रदूषण नियंत्रण विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। पेपर मिल और अन्य फैक्ट्रियों में कूड़ा, प्लास्टिक और खराब पानी जलाया जाता है, जिससे प्रदूषण और बढ़ जाता है।”

मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत

प्रदर्शनकारी आत्माराम ने बताया कि अग्रवाल डुप्लेक्स पेपर मिल से उड़ने वाली काली राख के कारण क्षेत्रवासियों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने  बताया कि हमारे कपड़े, खाना, पानी—सब कुछ राख से प्रभावित हो गया है। आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होती है। कई बार फैक्ट्री प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कुछ दिन राहत के बाद फिर वही स्थिति हो जाती है।”

यह भी पढ़ें :  योगी आदित्यनाथ ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह में उठाई बांग्लादेशी हिंदू दलितों की आवाज

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि नगर पालिका की सीमा में आने वाली इस फैक्ट्री को तुरंत स्थानांतरित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान माहौल गरमा गया और फैक्ट्री  प्रबंधन के लोगों के साथ जोगिंद्र वर्मा की तीखी नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार बघेल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों  को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रदूषण विभाग के कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सारी  शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

मुज़फ्फरनगर में वकील के चैंबर पर हुआ हंगामा, बिना तलाक दूसरी शादी करने पर पत्नी ने किया बवाल

स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी हितेश चंद्रा ने बताया कि उन्हें इस मामले की शिकायत हाल ही में मिली  है। उन्होंने दावा किया कि एक जांच टीम मौके पर भेजी गई है और तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये  महज खानापूर्ति है और पहले भी ऐसी बातें हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय