मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती द्वारा युवक पर नाम और धर्म छुपाकर धोखे से प्रेम-संबंध, धर्मांतरण और यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर रविवार को हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेता नरेंद्र पवार पीड़िता के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात एक युवक से हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में हुई थी। युवक ने अपना नाम सोनू कुमार बताया और खुद को व्यापारी बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह उसे अपने बिजनेस में काम दिलाएगा। इसी बहाने धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बना लिए।
पीड़िता का आरोप है कि युवक असल में मुस्लिम धर्म का बाबर नामक व्यक्ति निकला, जो उसे मुजफ्फरनगर के लड्ढावाला क्षेत्र में लाकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने लगा। युवती के मुताबिक, बाबर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा।
मुज़फ्फरनगर में बीजेपी सभासद ने की ईओ की शिकायत, पालिका को 50 लाख का फटका लगाने का लगाया आरोप
मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित लव जिहाद का मामला है। उन्होंने कहा कि बाबर ने दलित समुदाय की एक लड़की को पहचान छिपाकर फंसाया, फिर उसे धर्म बदलने को मजबूर किया और उसका शोषण किया।
पवार ने यह भी दावा किया कि जिले में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें धर्मांतरण के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि “यह मामला भी उसी नेटवर्क का हिस्सा लग रहा है, जिसकी जड़ें मुजफ्फरनगर तक फैली हैं। हमने थाना प्रभारी और एएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।”
नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है। युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे और मेडिकल जांच के बाद आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।