मुरादाबाद। शनिवार रात मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में एसएसपी आवास के पास एक बारात में तेज आवाज़ में डीजे बजाना संचालक को भारी पड़ गया। तेज आवाज़ से परेशान होकर जब एसएसपी आवास से शिकायत की गई, तो सिविल लाइंस थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने न सिर्फ डीजे बंद कराया, बल्कि डीजे वाहन को जब्त कर सीज भी कर दिया। साथ ही 1500 रुपये का चालान भी काटा गया।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के फरीदाबाद से एक बारात मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में आई थी। शनिवार रात करीब 11 बजे बारात चढ़त के दौरान डीजे बजाते हुए वाहन गलती से एसएसपी आवास वाली गली में जा घुसा। डीजे की कानफोड़ू आवाज़ से स्थानीय लोग परेशान हो उठे, जिसके बाद शिकायत सीधे एसएसपी आवास से की गई।
शिकायत मिलते ही सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीजे को तत्काल बंद कराया। पूछताछ में पता चला कि डीजे संचालक अमरोहा जिले के गजरौला का रहने वाला है। संचालक ने सफाई दी कि उसे वर पक्ष के लोगों ने रात 11 बजे के बाद डीजे बजाने के लिए मजबूर किया था।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का तेज ध्वनि विस्तारक यंत्र, जैसे डीजे, बजाना कानूनन प्रतिबंधित है। इस नियम के उल्लंघन पर डीजे को सीज कर दिया गया और चालक पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस कार्रवाई के बाद डीजे मालिक रविवार को थाने के चक्कर लगाता रहा। उसका कहना है कि रविवार और सोमवार को उसकी बुकिंग थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई की वजह से उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
प्रशासन की सख्ती से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि कानून की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है, चाहे वो किसी समारोह का हिस्सा ही क्यों न हों।