नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 में स्थित एक रेस्टोरेंट में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए डीजे बज रहा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से डीजे और साउंड बॉक्स आदि अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस बाबत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-104 में टिप्सी टेरिस बार नाम से एक रेस्टोरेंट है। यहां पर बीती रात को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि पुलिस को देख रेस्टोरेंट के संचालक अमित राणा और ललित जोशी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से डीजे, साउंड बॉक्स आदि अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।