नोएडा । किचन से निकलने वाले चिकनाई युक्त पानी को बिना शोधित किए सीधे नाले में डाला जा रहा था। इससे शहर में नाला व नाली चोक हो रहे है। इस पर गुरुवार को प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए 35 संस्थानों पर करीब 70 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इन सभी को प्राधिकरण ने चेतावनी जारी करते हुए 15 दिन का समय दिया था। इन सांस्थानों ने अपने यहां ग्रीस ट्रेप-ईटीपी नहीं लगाए। वहीं नोटिस के बाद 5 संस्थानों ने अपने यहां ग्रीस ट्रेप और इटीपी लगाया।
बता दें कि लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की जा रही थी कि , नोएडा के रेस्तारां , होटल और वाणिज्यिक संस्थानों की ओर से निकलने वाला चिकनाई युक्त पानी सीधे नाली में बहाया जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेकर प्राधिकरण जल खंड की ओर से करीब 105 संस्थानों को नोटिस जारी किया गया। इनके समयावधि पूरी होने के बाद प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया। जिसके बाद पहले फेज में करीब 35 संस्थानों की ओर से ग्रीस ट्रेप और ईटीपी नहीं लगाया गया। प्रधिकरण ने इन पर जुर्माना लगाया। इन सभी को सात दिनों में पैसा जमा करना होगा। साथ नियमों के तहत ग्रीस ट्रेप और ईटीपी लगाना होगा। अन्यथा होने पर और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि जिन संस्थाओं पर जुर्माना लगा है उनमें क्रमशः सेक्टर-104 में द कोर्ट यार्ड डिनर, कोलोकल रेस्टोरेंट, एट लाइफ रेस्टोरेंट, द यलो चिली, स्पेजिया बिस्तरो, लॉ पाइनोज पिज्जा, बाबास रेस्टोरेंट, आहार रेस्टोरेंट, द गेंट पांडा एशियन रेस्टोरेंट, स्वीट आई रेस्टोरेंट हाजीपुर गांव में छवी होटल, अव्यद्या फूड तरकारी, एआई नवाब रेस्टोरेंट, फीलिया रेस्टोरेंट, गब्बर ढाबा,सिंह फूड नोएडा, बाबा का ढाबा, द अर्टिसन वॉक फूड कोर्ट, डेजा ट्रीट, स्टर्लिंग मॉल।
नोएडा के सेक्टर-18 में गुलाटी पंजाबी स्वाद, खान काठी रोल, चाइनीज 18, प्रथ्वी, वाक इन वुड्स, देसी वाइब्स, ढाबा द अट्टा, राधे श्याम, काऊमेन, स्वागत रेस्टोरेंट एंड बार, द तंदूरी विलेज, नजीर फूड्स, सागर रत्ना, द पटियाला किचन। करीम सेक्टर-104, द इलिओट होटल हाजीपुर, नाथूस सेक्टर-18, बिकानेरवाला सेक्टर-18 है।